December 22, 2024

संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने आंगनवाड़ी, स्वामी आत्मानंद और हाई स्कूल पहुँचे, बच्चों को पढ़ाया गणित

   

बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट – संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित सीरवाबाधा रोड़ के आंगनवाड़ी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और हाई स्कूल सिघौंरी और निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री राठौर ने सबसे पहले आंगनबाड़ी केन्द्र पहुँचे। व उन्होने बच्चो की उपस्थिति, गर्भवती महिलाओं,किशोरी बालिकाओं और बच्चो को दिये जाने वाले पुरक पोषण आहार की गुणवत्ता, आगनबाड़ी के रखरखाव तथा स्वच्छता कार्यो का अवलोकन किया।*

*उन्होने बच्चो का वजन, ऊचाई व कुपोषित  बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही इन्होने गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती को प्रदाय किये जाने रेडी टू ईट और भोजन के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से विभिन्न संबंधित विषयों को लेकर बातचीत की।*

   *आयुक्त ने महतारी वंदन योजना 2024 आवेदन भरने आई महिलाओं से बातचीत की । उन्होने अब तक भरें आवेदन की जानकारी ली और साथ ही उन्होनें आवेदनों को पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दियें।इस मौके पर कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा सी ईओं जिला पंचायत श्रीमति लीना मंडावी अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी एस डी एम युगल किशोर उर्वशा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री बी डी पटेल सी एम ओ नगर पालिका भुपेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे।

इसके पश्चात स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गये वहाँ उन्होंने स्कुल की व्यवस्था और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया उन्होने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को जाना।*

    *आयुक्त श्री राठौर ने कक्षा नवमी के बच्चों को गणित का सवाल पूछा वही कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सामान्य ज्ञान की बातें पूछी । जो बच्चों ने सही जवाब दिये। कक्षा तीसरी की बच्चे के सही उत्तर देने पर आयुक्त श्री राठौर ने चाकलेट दी और तस्वीरें भी खिचवायी।*

      *संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने शासकीय हाई स्कूल सिघौंरी में कक्षा नौवीं के बच्चों को  गणित पढ़ाया ।उन्होंने एक  सवाल स्वयं हाल कर बच्चों को सही और ग़लत के बारे मैं पूछा ।बाद में उसकी सही व्याख्या कर बतायी। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई मैं अच्छे से पढ़ने कहा। ज़िला शिक्षा अधिकारी को स्कूल की साफ़-सफ़ाई और टूटे फ़र्नीचर को नीलम करने कहा।*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *