December 23, 2024

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बरपारा में आयोजित राष्ट्रीय शिविर का हुआ समापन।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बरपारा में आयोजित राष्ट्रीय शिविर का हुआ समापन।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सुरजपुर/भटगांव:– युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पांडे एवं जिला संगठक प्रो सी बी मिश्र के मार्गदर्शन में प्राचार्य पी आर तोमर के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सात दिवसीय ग्राम पंचायत बरपारा में नशा मुक्त समाज एवं युवा के थीम पर आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन मुख्य अतिथि परमेश्वरी राजवाड़े प्रदेश मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि मानिकचंद गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, डॉ महेश्वर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामु. स्वास्थ्य केंद्र भटगांव रमेश कुमार, डॉ आशीष तिवारी प्राचार्य महाविद्यालय डुमरिया एसएल गुप्ता प्रधान पाठक मा. शाला,भटगांव, रामप्रताप राजवाड़े योग प्रशिक्षक एवं जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, टेम नारायण सामाजिक कार्यकर्ता, हरि प्रसाद राजवाड़े ग्रामीण बरपारा, अशोक कुमार सोनवानी जिला कृषि विस्तार अधिकारी, विकास प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता, मोहन सिंह व्याख्याता, राजकुमार सिंह सरपंच प्रतिनिधि, संतोष सिसोदिया समाजसेवी, प्रियंका गुप्ता व्याख्याता, दिनेश साहू प्र पाठक प्रा शा बरपारा, इंदुमती सोनवानी राजकुमारी मेहता कृष्ण गोपाल देव पाण्डेय, संजू गुप्ता, पूनमसिंह, पंडित लाल तिर्की, जाहिर हुसैन, पंकज कुमार राय, मुजाहिद हुसैन, पूनम सिंह मा शाला बरपारा, समस्त स्टाफ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, समस्त स्टाफ माध्यमिक शाला बारपारा, समस्त स्टाफ प्राथमिक शाला बारपारा, ग्राम पंचायत बरपारा के महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सम्मानित ग्राम वासियों, सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान के साथ संपन्न हुआ।

अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहन राशि सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास है, अतः सात दिवसीय विशेष शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उन सभी शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों को शामिल किया गया जिससे छात्रों में जीवन कौशल विकसित कर उत्तम एवं राष्ट्र उपयोगी नागरिकों का निर्माण किया जा सके।

शिविर में छात्रों द्वारा प्रतिदिन प्रातः जागरण, प्रभात फेरी, योग, जागरूकता अभियान रैली एवं देश भक्ति लोक कला से पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नशा से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

शिविर में डॉक्टर महेश्वर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के द्वारा छात्रों एवं ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं जीवन में सफलता एवं अपने जीवन की संघर्षपूर्ण जीवनी के साथ लाभप्रद जानकारी दी गई जिसे ग्रामीणों एवं छात्रों अतिथियों ने खूब सराहा।

इसी प्रकार छात्रों को टेम नारायण राजवाड़े सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ाने के लिए यह व्यक्तित्व विकास पर जानकारी दी गई,वही श्री मानिकचंद गुप्ता ने भी छात्रों को उनके व्यक्तित्व विकास जैसे माता-पिता की सेवा दैनिक दिनचर्या के बारे में विशेष जानकारी दी एवं अपने मनमोहक भजन एवं गानों के साथ अच्छी शिक्षा दी ,इसी प्रकार रामप्रताप राजवाड़े योग शिक्षक एवं जिला प्रभारी पंजालियोग समिति के द्वारा प्रतिदिन योग कर कर करें योग रहे निरोग का मंत्र दिया एवं सूर्य प्रणाम योगपैकेज, सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम, के बारीकियो को बताते हुए शारीरिक मानसिक लाभ हेतु नियमित का अभ्यास करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गय।

विकास प्रजापति समाजसेवी के द्वारा बच्चों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई। वंश बहादुर पंतजलि योगपीठ हरिद्वार से संबंधित के द्वारा छात्रों एवं ग्रामीणों को नशा मुक्ति से संबंधित फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसे सभी ग्रामीण छात्रों एवं सम्मानित अतिथियों ने बहुत ही सराहा। डॉ आशीष तिवारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय डुमरिया के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के जानकारी दी गई। अशोक सोनवानी जिला कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा बच्चों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई। पी आर तोमर प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटगांव द्वारा बच्चों को परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रकार हरि प्रसाद राजवाड़े बरपारा के द्वारा सांस्कृतिक संध्या में छात्रों को ढोलक, पएड,पियानो बजाने के लिए सिखाए एवं गाना मे सुर लय मंच संचालन के बारे में छात्रों को अच्छा शिक्षा दी। प्रदीप कुमार पैकरा के द्वारा छात्रों को योग की शिक्षा दी गई व राजकुमारी गुप्ता के द्वारा सुंदर गाना के साथ योग करायी गई।

शिविर के दौरान शिविर छात्रों ने पूरी तरह से सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक निर्धारित दिनचर्या का पालन किया, प्रतिदिन परियोजना कार्य में नशा मुक्ति साक्षरता बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर्यावरण संरक्षण के तहत बागवानी, वृक्षारोपण सार्वजनिक स्थल परिसर में स्वच्छता अभियान माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में बागवानी कार्य उसके आसपास के परिसर के साफ सफाई गांव में स्वच्छता अभियान चलाया एवं श्रमदान किया।

छात्रों को देसी खेल रुमाल झपटा,राम रावण, कितने भाई, वॉलीबॉल खेलों को खिलाया गया। शिविर की नायक केशव कुमार ठाकुर, राहुल सोनी , अमित कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार शिविर में सहयोगी विकास कुमार प्रजापति, पंडित तिर्की पंकज कुमार राय, जाहिर हुसैन का सहयोग सराहनीय रहा।

शिविर के सफल संचालन में हरि प्रसाद राजवाड़े ग्राम बरपारा, प्रा शाला के प्र पाठक दिनेश साहू, माध्यमिक शाला के शिक्षिका पूनम सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अनीता गुप्ता, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, बल्केश्वर मिंज, यादराम, प्रधान पाठक ललका सिंह माध्यमिक शाला बरपारा, राजेश कुमार डोडहा, कामेश्वर राजवाड़े कोरंधा का विशेष सहयोग रहा। शिविर के गतिविधियों को सभी अतिथियों एवं ग्रामीण जनों द्वारा प्रशंसा व सराहना की गई।

शिविर आयोजक संतोष कुमार गुप्ता ने शिविर के सफल संचालन में सहयोगी सभी को सहयोग प्रमाण पत्र एवं सभा गीत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *