December 23, 2024

गरियाबंद ब्रेकिंग :- आदिवासी छात्रा की करेंट लगने से मौत पर उबला आदिवासी समाज, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

गरियाबंद ब्रेकिंग :- आदिवासी छात्रा की करेंट लगने से मौत पर उबला आदिवासी समाज, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

ग्राम पटेवा में झंडा उतारते छात्रा की करेंट लगने से मौत,सर्व आदिवासी समाज ने गरियाबंद में किये शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

गर्वित मातृ भूमि महेंद्र भारती गरियाबंद :- 26 जनवारी गणतंत्र दिवस के सांध्य में तिरँगा झंडा उतरते वक्त झंडा लगे लोहे का पाइप विद्युत तार से टकरा जाने से ग्राम पटेवा महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा की छात्रा की मौत हो गई ,इस लापरवाही से नाराज गरियाबंद सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला आदिवासी प्रभाग और युवा टीम के द्वारा गरियाबंद नगर के तिरँगा चौक में शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ पुतला दहन करते हुए शिक्षा के लचर ब्यवस्था को लेकर नारेबाजी किया गया।वही लोकेश्वरी नेताम सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम ने मांग करते हुए कही की मृत्तिका के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए ,और आरोपी के ऊपर एक्ट्रो सिटी एक्ट लगाया जाए।कार्यक्रम में नरेंद्र ध्रुव ,इंदर ध्रुव, गजेंद्र पुजारी,किरण ध्रुव,तोरण मंडावी,नन्द ध्रुव,नरेंद्र ध्रुव, वीरेंद्र नेताम,विष्णु ध्रुव,फिरतुराम कंवर,उमेंदी कोर्राम उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *