December 23, 2024

कालेज स्टेडियम देख रेख के अभाव में खंडहर में तब्दील-विष्णु वैष्णव कलेक्टर के नाम शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

कालेज स्टेडियम देख रेख के अभाव में खंडहर में तब्दील-विष्णु वैष्णव

कलेक्टर के नाम शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर/:-शिवसेना इकाई (U. B .T) जिलाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा है कि रेवती रमन विश्वविद्यालय में बने स्टेडियम ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम खंडहर में तब्दील हो चुका है, करोड़ों रुपए के लागत से बने इस स्टेडियम का हालात जर्जर स्थिति में है।असामाजिक तत्वों द्वारा खेल स्टेडियम की बुरी दुर्गति कर दी गई है नशेड़ियों का ठिकाना बन चुका है इसमें किसी की नजर नहीं है। इस खेल स्टेडियम में किसी चौकीदार की कोई नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके चलते असामाजिक तत्वों द्वारा यह स्थान जुआ-शराब आदि का अड्डा बन गया है।

जहां लगभग 100 मीटर की दूरी पर गर्ल्स हॉस्टल भी बनाया गया है जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्राएं रहती हैं। जिनका सुरक्षा कभी भी खतरे में पड सकता है।

तत्काल इसे संज्ञान में नहीं लिया गया तो आने वाले समय में बड़ी घटना घट सकती है। जिसका जवाब कौन देगा।

ज्ञापन सौंपने में शिवसेना के जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव ,मोहन सिंह टेकाम,डॉ आर एस पटेल, संपत सिंह अन्य शिव सैनिक शामिल रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *