December 23, 2024

जिले की बेटी डॉ सनह ने प्रथम प्रयास मे ही FMGE की परीक्षा पास कर इतिहास रचा,

जिले की बेटी डॉ सनह ने प्रथम प्रयास मे ही FMGE की परीक्षा पास कर इतिहास रचा,

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ सूरजपुर जिले के मस्जिद पारा निवासी शकील अहमद सिद्दीकी माँ समीमा सिद्दीकी की पुत्री डॉ सनह शुरू से ही मेघावी छात्रा रही,,
प्रारम्भिक पढ़ाई स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मे 12 वी तक की पढ़ाई की, थी,

वहीं डॉ सनह राजस्थान के कोटा मे दो वर्ष नीट की कोचिंग की,

कोटा से ही डॉ सनह का सेलेक्ट होकर विदेश के किरगिस्तान मे पढ़ाई की,उनके द्वारा पांच वर्ष के पढ़ाई मे एम बी बी एस पास कर लीं वहीं,

दिल्ली मे एफएमजीई
परीक्षा पास की,

ज्ञात हो की विदेश मे एम बी बी एस
पास करने के बाद भारत मे एफएमजीई की परीक्षा लिया जाता हैं उसके बाद ही भारत मे प्रेक्टिक्स करने का मान्यता दिया जाता हैं,,

एफएमजीई परीक्षा पास करना आसान नहीं है*
चुकी डॉ सनह ने प्रथम प्रयास मे ही पास करके अपने माता पिता एवं जिले का नाम रोशन की हैं, जिससे आज समुचा जिला गौरवान्वित हैं,डॉ सनह और उनके परिवार जनों को सूरजपुर सहित अन्य जिलों और लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई शुभकामनायें दिया जा रहा है l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *