December 23, 2024

शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में को रेड रिबन क्लब द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट- छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति की सहायक संचालक श्रीमती नीतू मंडावी जी उपस्थित थी कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर विनीत गौतम एवं श्रीमती नीतू मंडावी जी द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया गया महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती नीतू मांडवी जी ने छात्राओं को रेड रिबन क्लब एवं एड्स के विषय में तथा उसके बचाव के विषय में वृहद जानकारी दी तथा समाज में एड्स पीड़ित व्यक्तियों से सामान्य व्यवहार करने की अपील की गई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनीता गौतम जी द्वारा छात्राओं को एड्स के विषय में जन जागृति फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं रेड रिबन क्लब के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया श्रीमती नीतू मंडावी जी की उपस्थिति में महाविद्यालय परिवार द्वारा दान पेटी रखने की शुरुआत की गई जिसे एकत्रित निधि द्वारा जरूरतमंद छात्राओं की सहायता की जा सके महाविद्यालय द्वारा यह अत्यंत सराहनीय पहल थी । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी सहा. प्राध्यापक सरस्वती चौहान जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन अतिथि सहा. प्राध्यापक दीनानाथ सारथी द्वारा किया गया कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *