December 23, 2024

जिला सूरजपुर के ब्लॉक भैयाथान में ब्लॉक टास्क फोर्स -टीबी फोरम की बैठक की गई अनुभागीय कार्यालय भैयाथान में.

जिला सूरजपुर के ब्लॉक भैयाथान में ब्लॉक टास्क फोर्स -टीबी फोरम की बैठक की गई अनुभागीय कार्यालय भैयाथान में

मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान

अनुभागीय कार्यालय भैयाथान में अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर एवं अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भैयाथान ब्लॉक को टीबी मुक्त जनपद बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह ने बताया कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। इस वर्ष कुल 25 पंचायतें टीबी मुक्त होने का मापदंड पुरा किया है। जिसकी सुचि जिला को प्रेषित है । जिला और प्रदेश के निरीक्षण दल द्वारा अवलोकन किया जायेगा। निरीक्षण में सही पाये जाने पर 24 मार्च विश्व टीबी दिवस पर इसकी घोषणा की जायेगी। डॉ सिंह ने कहा कि चिन्हित टीबी फ्री पंचायतों को कलेक्टर महोदय द्वारा विश्व टीबी दिवस पर सम्मानित करते हुए टीबी मुक्त पंचायत का घोषणा किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने टीबी मुक्त पंचायत के संदर्भ में सुझाव देते हुए कहा की टीबी मुक्त समाज और पंचायतों के निर्माण में जनभागीदारी आवश्यक है। इसे सिर्फ स्वास्थ्य विभाग का दायित्व और कार्य नहीं माने। इसमें सभी शासकीय और गैर शासकीय विभागों, संघ तथा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर संघनता से कार्य करे तो निश्चित रूप से टीबी हारेगा और देश जितेगा। पिरामल फाऊंडेशन सूरजपूर जिला में सहयोग कर रहा है। इनका सहयोग लिजिए पंचायतों की बैठकों में बुलायें । अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने कहा की टीबी मुक्त पंचायत की गतिविधियों का हर तीन महीने में समीक्षा हो , पंचायतों के निर्धारित लक्ष्यों की संख्यात्मक और गुणात्मक कार्यो का जिस तरह जिला स्तर पर समीक्षा हो रही है उसी प्रकार अब ब्लॉक स्तर पर भी होगी। तब जाकर हम सही मायने में टीबी मुक्त भारत का निर्माण कर पायेंगे। पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने कहा की टीबी मुक्त भारत के निर्माण में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है। हम उनके सहयोग और समर्थन से बहुत कुछ कर सकते हैं। पंचायत स्तरीय बैठकों में क्षय रोग पर विशेष रूप से चर्चा हो । इसका लाभ मिलेगा। क्षय रोग विभाग के सिनियर टीट्मेंट सुपरवाइजर एसटीएस श्री मदन लाल ने टीबी मुक्त पंचायतों की सूची प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 25 पंचायतें ने टीबी मुक्त पंचायत का निर्धारित मापदंडों को पूरा किया है 2024 के आखिरी तक जनपद के सभी पंचायतों में संघनता से कार्य कर पुरे जनपद को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के बीईई के.पी. रवि ने टीबी मुक्त पंचायत हेतु तिमाही और वार्षिक कार्ययोजना बताते हुए कहा कि क्षय उन्मूलन के आंकड़ों का गणना जनवरी से दिसम्बर तक का होता है। हर तीन माह में सेक्टर और पंचायत स्तर पर समीक्षा करेंगे। जहां सम्भावित टीबी पेसेंटों का सम्भावना है वहां स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, मितानिन कार्यक्रम समन्वयक, आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *