जगन्नाथपुर महान 3 कोयला खदान जांच करने पहुंचे डीजीएमएस क्या होगी कार्यवाही या हमेशा की तरह हो जायेगी लीपा पोती।
जगन्नाथपुर महान 3 कोयला खदान जांच करने पहुंचे डीजीएमएस क्या होगी कार्यवाही या हमेशा की तरह हो जायेगी लीपा पोती।
सूरजपुर/:– खान सुरक्षा महानिदेशालय, डीजीएमएस, खानों में कार्यरत व्यक्तियों की व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित मामलों में भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत नियामक एजेंसी है जो आज सुबह जगन्नाथपुर महान 3 कोयला खदान में कोल माइंस ड्राइवर मजदूर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ द्वारा चेन्नई राधा स्वामी इंजीनियरिंग वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पर किए गए शिकायत पर जांच करने पहुंचे और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों और शिकायतकर्ताओं के बीच लगभग 6 घंटे तक चर्चा और जांच पड़ताल चली।
कोल माइंस ड्राइवर मजदूर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ के द्वारा डीजीएमएस कार्यालय में मजदूरों के हितों के रक्षा के लिए और उनके अधिकारों के मांग को लेकर जैसे की पीएमई, वीटीसी, वेतन, मजदूरों की भर्ती में लोकल को पहली प्राथमिकता जैसे कई मांगों पर शिकायत की गई थी।
लेकिन मजे की बात तो ये है की जहां कई बिंदुओं की शिकायत पर जांच पड़ताल करने डीजीएमएस पहुंचे हुए थे वही खदान के अंदर अधिकारियों और संबंधित कंपनी के द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक पर रख कर डीजीएमएस के उपस्थिति में ही उनके नाक के नीचे सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए जहां अधिकांश कर्मचारी बिना पीएमआई, वीटीसी के कार्य करते हुए दिखाई दिए जिन्हें कंपनी मानक नियमों की पूरी न होने के बावजूद भी कार्य पर लेटा हुआ दिखाई दिया वहीं कर्मचारी बड़े गाड़ियों पर कोल ट्रांसपोर्ट करने के लिए जाने से पहले कोयला लोड गाड़ियों पर तिरपाल बांधते हुए दिखे जिन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है जहां कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना ग्रसित हो सकती है और पूर्व में होती रही है क्या ऐसी स्थिति और परिस्थिति में भी डीजीएमएस अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी दिखाते हुए जो सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है उस पर कार्रवाई की जाएगी या फिर हमेशा की तरह इस बार भी लीपापोती कर दी जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा उन कोल माइंस ड्राइवर मजदूर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ को कामयाबी मिल पाएगी जिस विषय को लेकर संघ मजदूरों की हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है।