December 23, 2024

राजकिशोरनगर क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे लवकेश पैकरा

राजकिशोरनगर क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे लवकेश पैकरा

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/- भटगाव मंडल के ग्राम पंचायत राजकिशोरनगर मे चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में भाजपा युवा नेता लवकेश पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल महामंत्री भटगाव रमेश गुप्ता, सत्यनारायण पैकरा, राजेश सोनी उपस्थित हुए क्रिकेट फाइनल मैच ग्राम कसकेला व राजकिशोरनगर के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता के रूप में राजकिशोरनगर व उपविजेता ग्राम कसकेला के खिलाड़ी रहे फाइनल मैच के मुख्य अतिथि युवा नेता लवकेश पैकरा ने खिलाड़ियों व आमजनों को संबोधित करते हुए कहा खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं हमे सदैव खेलते रहना चाहिए इससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है खेल भावना जीवन में एकरूपता का संदेश देता है तथा एक दूसरे से हमें जोड़ कर रखता है चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल आज गाव स्तर के खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं और जिला राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं भाजपा नेता लवकेश पैकरा ने दोनों ही टिम विजेता व उपविजेता को बधाई और शुभकामनायें दिए कार्यक्रम को भाजपा मंडल महामंत्री भटगाव रमेश गुप्ता ने भी संबोधित किया और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा जीवन में हार और जीत लगा रहता है हमे निराश नहीं होना चाहिए और हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप युवा नेता लवकेश पैकरा ,मंडल महामंत्री भटगाव रमेश गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, राजेश सोनी अध्यक्ष, सरपच अनिता सिंह, सुखलाल राजवाडे, बाबूलाल यादव,शिवसागर यादव ,दिनेश राजवाडे, विनय राजवाडे,गोकुला राजवाडे,चंद्रलाल, टूनेशवर राजवाडे, गीतांजली,सोनी मेडम, देवचंद पैकरा,सियाराम, चेतन,कुश यादव सहित सैकड़ो कार्यक्रता उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *