विदेशों में भी गूंज रहा छत्तीसगढ़ी गीत बस्तरिहा गाना।अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया देश के इंफ्यूलेंसर किली पॉल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने भी बनाया रील।।
** *पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किली पॉल का वीडियो शेयर कर के दी बधाई*
आदिवासी चाहें किसी भी देश किसी भी महाद्वीप के हों उनकी सभ्यता थोड़ी बहुत कहीं न कहीं मिलती जुलती है ।इन दिनों एक छतीसगढ़ी गीत खूब वायरल हो रहा है जिसका नाम है बस्तरिहा गाना मात्र 44 दिनों में ही इस गीत को 1 करोड़ 57 लाख व्यू मिले हैं एवं बात की जाए इंस्टाग्राम रील की तो इस गीत पर अफ्रीकन महाद्वीप के तंजानिया देश के निवासी एवं प्रसिद्ध इंफ्यूलेंसर कीली पॉल ने इस पर अपना रील बनाया है जिसमें की उन्होंने बखूबी छत्तीसगढ़ी गीत पर अभिनय कर दिखाया है।इसके पहले कमांडो एवं द केरला स्टोरी जैसे फिल्मों के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने भी इस गीत पर रील बनाया था।बस्तरिहा गाना पर अब तक 4 लाख 16 हजार से अधिक रील बन चुके हैं एवं इस गीत को छत्तीसगढ़ समेत भारत के अन्य प्रदेशों एवं विदेशों में भी इसे पसंद किया जा रहा है ।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने भी कीली पॉल द्वारा बनाये रील को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है जिसके लिए एम एस म्यूसिक की पूरी टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस गीत को छत्तीसगढ़ की सदाबहार जोड़ी हिरेश सिन्हा एवं जितेश्वरी सिन्हा जी ने लिखा एवं गाया है एवं इसे संगीत से सजाया है छत्तीसगढ़ के सुपर सितारे संगीतकार परवेज खान जी ने । इस में अभिनय का जादू बिखेरा है हिमांशु यादव जी ने जो कि अभी अभी अपनी पहली बहुभाषीय फ़िल्म की शूटिंग पूर्ण करके मुंबई से लौटे हैं और इनका साथ दिया है इशी चौहान राकेश यादव एवं रास परब डांस ग्रुप ने तथा कैमरा के पीछे जादूगरी भूमित साहू जी की रही है। ये गीत एम एस म्यूसिक के बैनर तले बनाया गया है।इस गीत को मानेश सिन्हा एवं सेमेश सिन्हा जी ने प्रोड्यूस किया है।
__________________________________________