December 23, 2024

राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिए जिले के समस्त 30 राजस्व निरीक्षक मंडल में लगेगा शिविर

दुर्गम दास की रिपोर्ट

आम जनता तक राजस्व संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगेगा राजस्व शिविर
जन समस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं – कलेक्टर शर्मा

गर्वित मातृभूमि / बेमेतरा –

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक राजस्व निरीक्षक मंडलों, तहसीलों एवं जिलों में राजस्व संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु राजस्व शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुये है। उक्त निर्देशानुसार जिले मे 03 फ़रवरी 2024 को राज्य के पूरे राजस्व निरीक्षक मंडलों, 10 फ़रवरी 2024 को राज्य के पूरे तहसीलों तथा 17 फ़रवरी 2024 को राज्य के पूरे जिलों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है।
       इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे 03 फ़रवरी 2024 को बेमेतरा जिले के विकासखंड बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षक मंडलों मे जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आम जनता क़ो लाभ पहुंचाने और उनके राजस्व संबंधी समस्त समस्या के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ-साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहेंगे। उक्त शिविर में राजस्व संबंधी मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे एवं उससे संबंधित समस्याओं का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के आमजन से जन समस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *