January 9, 2025

शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा में प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 08/02/2024 से प्रारंभ

दुर्गम दास की रिपोर्ट –

गर्वित मातृभूमि / बेमेतरा

लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शास. कन्या महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 08/02/24 दिन बुधवार से प्रारंभ हो रही है, सभी विषयों की समय सारणी महाविद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। 08/02/24 को बी.एस-सी. भाग 01 बायों/गणित संकाय की वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 08 बजे से एव 09/02/24 ंबी.एस-सी. भाग 03 वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 8ः00 बजे से एवं 10/02/24 ंबी.एस-सी. भाग 02 वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 8ः00 बजे से एवं 10/02/24 ंबी.एस-सी. भाग 03 बायों/गणित रसायन की प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 8ः00 बजे स आयोजित की गई है। अन्य विषयों की समय सारिणी महाविद्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *