जिला अधिवक्ता लिपिक संघ का चुनाव संपन्न
दुर्गम दास की रिपोर्ट-
गर्वित मातृभूमि / बेमेतरा – जिला अधिवक्ता लिपिक संघ का चुनाव 2024 के लिए सर्व समिति से चुना गया जिसमें अध्यक्ष श्री अशोक नामदेव उपाध्यक्ष श्री संतोष साहू कोषाध्यक्ष श्री अमित यादव सचिव नितेश कुमार ध्रुव को सभी सदस्य गण ने सर्व सहमति से चुना वही बता दे की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिवक्ता लिपिक संघ का चुनाव सर्व सहमती से किया गया जिसमें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को गुलाल से तिलक लगाकर सभी सदस्य गणों ने दिए बधाई वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने भी सदस्य गण का आभार व्यक्त जिसमें मुनि दास मानिकपुरी किशन साहू श्यामलाल साहू नारायण दिवान किशोरी साहू दिनेश यादव धनेश साहू नोहर दास मानिकपुरी खोजराम साहू सनत वर्मा गणेशु यदु अमित वर्मा रमेश वर्मा महेंद्र कुमार पंकेश यादव सभी सदस्य रहे।