गौ तस्करी पर रोक लगाने के संबंध में बजरंग दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
गौ तस्करी पर रोक लगाने के संबंध में बजरंग दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर / बजरंग दल (गो रक्षा विभाग) ने जिले में गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए सूरजपुर कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार जिले में गौ तस्करी की घटनाऐं लगातार बढ़ रहे हैं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में गौ तस्कर सक्रिय हो रहे हैं, सूरजपुर जिले के देवनगर, प्रेमनगर,शिवप्रसादनगर ये ऐसे क्षेत्र है जहां पर तो गौतस्करी का अड्डा बन चुका है,स्थिति ऐसी है की यदि कोई गौ सेवक इनको रोकने का प्रयास भी करे तो बंदूक हथियार दिखाकर अपने वाहनों से कुचलने का प्रयास करते है,ऐसे गौतस्करों द्वारा अस्त्र शस्त्रों से लैस होकर गौ तस्करी का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है,
कई बार गौ तस्करी संबंधित शिकायत कई थाना क्षेत्रों में किया गया है गौतस्करी में कई बाहरी व्यक्तियों द्वारा भारी मात्रा में गौवंशों को खरीदकर अपने वाहनों में ठूस ठूस कर भरकर ओडगी, प्रतापपुर, अंबिकापुर, उदयपुर, सीतापुर, बतौली होते हुए झारखंड रांची, उत्तरप्रदेश तक भारी मात्रा में गौ तस्करी किया जा रहा है,
यदि सही समय पर इन पशु तस्करों के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही नही की गई तो जिले में भारी आक्रोश फैलेगा, गौमाता हिंदू आस्था का प्रतीक है इनके ऐसे कृत्यों से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र अग्रहरि,आदित्य विश्वकर्मा,आयुष मिश्रा, आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।