December 23, 2024

गरियाबंद : राजिम एनीकेट में मिली पूर्व पाषर्द पति की लाश, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद : राजिम एनीकेट में मिली पूर्व पाषर्द पति की लाश, जांच में जुटी पुलिस

गर्वित मातृ भूमि महेंद्र भारती गरियाबंद :- राजिम एनीकेट से एक युवक की लाश बरामद हुई है। राजिम पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को एनीकेट से बाहर निकाला और शव को पीएम पश्चात परिजनों को सौप दिया। मृतक की पहचान राजिम के वार्ड 03 निवासी जितेन्द्र गुप्ता के रूप में हुई है।

राजिम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र शुक्रवार सुबह नहाने के लिए घर से साइकिल पर सवार होकर निकला था और शनिवार दोपहर को उसकी लाश राजिम एनीकेट में तैरती मिली। ग्रामीणों ने जब उसकी लाश को पानी मे उफनते देखा तो इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। राजिम पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस बात का खुलासा नही हुआ कि जितेन्द्र की मौत किसी गलती की वजह से हुई है या फिर उसने जानबूझकर ऐसा कठोर कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जांच के बाद ही घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पायेगा।

परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार जितेन्द्र शुक्रवार को नहाने के लिए घर से निकला था और उसके बाद फिर घर लौट कर नही आया। हालॉकि पुलिस को भी घटना के एक दिन पूर्व यानी जिस दिन जितेन्द्र घर से निकला था उस दिन एनीकेट तट से एक साइकिल बरामद हुई थी। लेकिन पुलिस को आसपास कोई नजर नही आया था। पुलिस द्वारा बरामद सायकिल जितेंद्र की बताई जा रही है। पुलिस के सामने मामले से जुड़े कई सवाल खड़े है जिनका जवाब ढूंढे बैगर जितेन्द्र की मौत के सही कारणों का पता लगाना उसके लिए मुश्किल होगा। पहला और सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि जितेंद्र की मौत एक हादसा है या फिर खुदकुशी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही थी। मृतक राजिम के वार्ड 03 की पूर्व पार्षद अचला गुप्ता के पति थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *