स्वच्छता अभियान के तहत शिव मंदिर में किया गया साफ सफाई।
स्वच्छता अभियान के तहत शिव मंदिर में किया गया साफ सफाई।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में नगर पंचायत भटगांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ भाजपा और मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता अभियान पर ध्यान देने के लिए अपील की गई।
भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर से पूर्व सार्वजनिक एवं कार्यालयीन परिसर को साफ सुथरा रखने के संदेश के आवाह्न पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत भटगांव मंडल अंतर्गत भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ के द्वारा सामुहिक स्वच्छता श्रमदान कर शिव मंदिर परिसर में व सार्वजनिक मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया और साफ सफाई किया गया साथ ही सभी को स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जागरूक किया गया। ज्ञात हो की धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता आभियान 22 जनवरी तक चलाया जा रहा है श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर।