राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवसेना के द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बसदेई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवसेना के द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बसदेई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरे देश में जोर शोर से की जा रही है। राम मंदिर को लेकर आम जन में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सूरजपुर जिले में जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम बसदेई के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में शिवसेना जिला इकाई के द्वारा विशेष अनुष्ठान एवं विशेष पूजा पाठ का आयोजन हो रहा है वहीं भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को होना है।
इस अवसर पर शिवसेना जिला इकाई सूरजपुर के द्वारा प्रभु श्रीराम व हनुमानजी की पूजा व महा आरती के बाद ढोल नगाड़ों के साथ श्रीराम व हनुमानजी के नारों के साथ नगर भ्रमण विशाल रैली निकाली जायेगी रैली के बाद प्रसाद व भंडारे का वितरण किया जायेगा।