शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक आरोपी गया जेल
शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक आरोपी गया जेल
गर्वित मातृ भूमि महेंद्र भारती गरियाबंद – शिक्षा जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण शिक्षा के बिना अंधकार ,शिक्षा से जीवन मे ज्ञान की प्रप्ति होती है शिक्षाक जो बच्चों की भविष्य की न्यू , वही आज कई जगत में शिक्षा की स्तर गिर चुका है शिक्षक स्कूल में शराब पीकर भी आते हैं। गुरुजी अब केवल नाम के रह गए हैं । केवल पेमेंट मिले बस इसी में शिक्षक सिमट कर रह गये है। यही देखने को मिला एक नाबालिग छात्रा के साथ हुई घटना अपराध क्रमांक 20/ 2022 धारा 323, 354 भादवी एवं 8 पॉक्सो एक्ट।
आरोपी निरंजन सिंह नागेश पिता लालाराम नागेश उम्र 56 वर्ष ग्राम बेहराबुडा थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद ।