करोड़ों लोगों तक पहुंचा “झूम लेबो बस्तरीहा गाना”: वीपीएम
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तरीहा गाना के बजने से जनता झूमते हुए आते है नजर….।।
गीतों को सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्मो में मिल रहा हरी झंडी….।।
बस्तरिहा गाना का जादू ऐसा चला है कि इसे छत्तीसगढ़ के संगीत प्रेमियों ने अपने सर आँखों पर बिठाया है , इस गीत पर मात्र 28 दिनों में 1 करोड़ व्यूज आये हैं जो कि इस गीत की लोकप्रियता को दर्शता है ।छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बस्तरिहा संस्कृति को इस गीत में बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है।इस गीत में हिमांशु यादव जो कि अभी वर्तमान में मुंबई में अपनी पहली फ़िल्म जो अनेक भाषाओं में बन रही है की शूटिंग में व्यस्त हैं,ने शानदार अभिनय किया है जिनका की साथ इशी चौहान ने बखूबी निभाया है,जिनका की साथ राकेश यादव एवं रास परब डांस ग्रुप ने बखूबी निभाया है । बात की जाए संगीत पक्ष की तो इसे लिखा और सुरो से सजाया है जितेश्वरी सिन्हा जी ने एवं इसे संगीत में पिरोया है परवेज खान जी ने एवं इसे गाया है छत्तीसगढ़ की दिलकश आवाज हिरेश सिन्हा एवं जितेश्वरी सिन्हा जी ने।इस गीत को प्रोड्यूस किया है एम एस म्यूसिक ने एवं इसे फिल्माया है भूमित साहू ने। इस गीत के लिए पूरी टीम को आई पी एस ऑफिसर श्री अभिषेक पल्लव ने भी बधाई दी है इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों ने भी टीम को बधाई दी है।
__________________________________________
अन्य
info