विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न श्रवण बाधित,अस्थि बाधित,दृष्टिबाधित, मूकबधिर और सिकल सेल से ग्रसित प्रतिभागी बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा.
विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, मूकबधिर और सिकल सेल से ग्रसित प्रतिभागी बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर – कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक सूरजपुर डॉक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर रामललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक संचालक रविन्द्र सिंहदेव,सहायक परियोजना अधिकारी शोभनाथ चौबे एवं सुरविंद गुर्जर की उपस्थिति में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल तिलसिवां के क्रीड़ांगन में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण सूरजपुर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ,जिसमें सूरजपुर जिले के सभी विकासखंडों से 78 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया, जिसमें श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, दृष्टिबाधित, मूकबधिर और सिकल सेल से ग्रसित प्रतिभागी बच्चों ने दौड़ ,गोला फेंक,कुर्सी दौड़,चित्रकारी, गायन और नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका बालेंद्र साहू, रोहित सिंह रावत, माया ध्रुव,भास्कर यादव, समीरा केरकेट्टा और वैजंती माला ने निभाई। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े ,श्रीमती कौशल्या सिंह,श्रीमती राधा नंदी, प्रमोद टंडन, किशोर मुखर्जी, रमाकांत नर्मदा,विनोद यादव, इंदुवती तिग्गा ,हर्षनारायण शर्मा ,सीमांचल त्रिपाठी,गौरी शंकर पांडेय,सहदेव रवि ,गौतम शर्मा ,त्रिवेणी प्रसाद,पंचम राम, बलराम ठाकुर,सुदर्शन सिंह और ईश्वर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।