सीएससी संचालकों के द्वारा वी एल ई वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से भंडारा का आयोजन किया गया
सीएससी संचालकों के द्वारा वी एल ई वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से भंडारा का आयोजन किया गया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
.सूरजपुर/मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मोहितेश्वर साहू ( ई डी एम ) व मनीष कुमार ( डी सी सी एस सी ) के मार्ग दर्शन में सूरजपुर जिले के सीएससी संचालकों के द्वारा वी एल ई वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सभी सीएससी संचालकों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया और भंडारे में भोग स्वरूप खिचड़ी व अचार का वितरण किया गया सीएससी संचालक नरेंद्र कुमार यादव अशोक राजवाड़े, बिंदेस जायसवाल, राजेश प्रताप, अशोक साहू, दीपक कुमार,विवेक जायसवाल, संतोष बिसेन, कृष्ण प्रताप राजवाड़े, तुलेश्वर आदि सभी का सहयोग से सराहनीय था। संचालकों द्वारा बताया गया की जन सेवा में और लोक हित में वी एल ई वेलफेयर सोसायटी सदैव तत्पर रहता है और समाज के कल्याण व जनसयोग के लिए सी एस सी द्वारा गांव गांव तक शासन व प्रशासन का भी सहयोग करते हैं।