December 23, 2024

कुमेली जल प्रपात में उमड़ा जन सैलाब विधायक के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न निमंत्रण ना मिलने से वरिष्ठ भाजपा नेता नाराज

कुमेली जल प्रपात में उमड़ा जन सैलाब विधायक के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न

निमंत्रण ना मिलने से वरिष्ठ भाजपा नेता नाराज

सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 कि,मी,जानपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत परशुरामपुर कुमेली जल प्रपात मे मकर संक्रन्ति पर्व के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ, यह लगभग दो दशकों से निरंतर जारी है
वहीं मकर संकान्ति के शुभ अवसर पर कुमेली जल प्रपात के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के आतिथ्य मे आयोजित किया गया,
कार्यक्रम को सम्बोधित करने से पूर्व विधायक श्री भूलन सिंह ने कुमेली शिव मंदिर मे पूजा उपरांत वहीं राज मोहनी माता, कबीरपंथ, पूजन स्थल पर नमन करते हुए मत्था टेका.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भुलन सिंह ने पर्यटन स्थल का सौन्दरीकरण तथा भब्य शिवमन्दिर निर्माण, माता राजमोहनी पूजन स्थल, व कबीर पंथ पूजन स्थल निर्माण का घोषणा भी किया गया

अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिपनारायण सिंह ने लगाया उपेक्षा का आरोप_

कुमेली जल प्रपात स्थल ग्राम पंचायत परशुरामपुर निवासी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व अ.ज.जा.मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिपनारायण सिंह ने कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं करने पर उन्होंने कार्यक्रम समिति के साथ साथ विधायक जी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत का निवासी होते हुए पार्टी का पूर्व मंडल अध्यक्ष व अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदेश सदस्य जैसे बड़े दाईत्व का निर्वहन कर रहा हूं, हमारे ग्राम पंचायत परशुरामपुर में इतना बड़ा आयोजन हुआ जिसमें हमारे विधायक भूलन सिंह जी कार्यक्रम कराए और हमे कोई सूचना तक नहीं दिया गया, जिससे मैं अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हूं ज्ञात हो कि कुछ दिनो पूर्व प्रतापपुर विधायक पर भी कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करने का आरोप पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने लगाया था अब प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा नेताओं की नाराज़गी खुलकर सामने आ रही है जो लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अच्छा संकेत नहीं है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *