December 23, 2024

आज से पुन शुरू कलेक्टर जनदर्शन में आधा सैकड़ा विभिन्न समस्याओं / शिकायत संबंधी आवेदन आये

  कलेक्टर श्री  शर्मा ने आवेदनकर्ताओं को दिया निराकरण का  भरोसा 

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 15 जनवरी 2024 / विधानसभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन 2023/- के चलते स्थगित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन नव पदस्थ कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की पहल पर फिर आज सोमवार से शुरू हुआ। आज आधा सैकड़ा लोगों ने विभिन्न समस्याओं / शिकायत संबंधी आवेदन दिये। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए आम नागरिकों की की समस्याओं/ शिकायतों को गंभीरता से सुना। संबंधित को निराकरण का भरोसा दिया।
आज से पुन शुरू कलेक्टर जनदर्शन में नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित तक़रीबन आधा सैकड़ा आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए, जिस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उन आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
आज के कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पंचायत अमोरा निवासी लोकसिंह वर्मा ने नल जल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम माटरा निवासी देवलाल वर्मा ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम हरिहरपुर निवासी सुनीता देवी राजपूत ने रबी फसल 2022-23 के बीमा राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
ग्राम पंचायत करमसेन में प्राथमिक शाला भवन स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलाया कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान कराने, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, धान की फसल बलपूर्वक काटकर चोरी करने वाले के उपर कार्यवाही करने, शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने, सड़क निर्माण में हुए नुक्सान का क्षतिपूर्ति करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में अपर कलेक्टर द्व्य डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल.मार्कण्डेय सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।,

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *