मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : नवीन शासकीय महाविद्यालय भिभौरी में
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : नवीन शासकीय महाविद्यालय भिभौरी में
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 15 जनवरी 2024/- भिभौरी महाविद्यालय आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नवीन शासकीय महाविद्यालय भिभौरी, नियुक्त डेडीकेटेड एआरओ नायब तहसीलदार बेरला श्री देशहलहरा की उपस्थिति में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
स्वीप नोडल श्री जीएस भारद्वाज ने बताया कि 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 जनवरी 2024 की स्थिति में व 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र.छात्राओं से ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म 6ए आवश्यक दस्तावेजों के साथ लिए जा रहे हैं। ताकि महाविद्यालय में अध्यनरत पात्र सभी छात्र-छात्राओं के नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में डॉ राम कृष्ण साहू श्री बिसनाथए नेहा सिन्हा,अवनि दुबे, रेणूका सोनी, मौसमी पन्ना,नीलमणी मानिकपुरी, टिकेश्वरी साहू, अमित लाल साहू अतिथि व्याख्याता गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।