December 23, 2024

रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव :ज़िले में 22 जनवरी को आयोजित होंगे भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम

कलेक्टर ने ली अधिकारियों व धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की बैठक
सभी के समन्वय और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित होंगे

ज़िला स्तरीय कार्यक्रम भद्रकाली और राम मंदिर में आयोजित होगा

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 15 जनवरी 2023/- धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है । पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा आयोजन के लिए राशि आवंटित की है।आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी और इन संस्थानों के साथ समन्वय और सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज इसी को लेकर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अयोध्या में आयोजित ” श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव” के मद्देनजर ज़िले में भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के संबंध में ज़िला अधिकारियों और आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों के सदस्यों की भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर से पहले सभी का परिचय लिया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शासन की मंशानुरूप आयोजन की रूप रेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि संस्कृति एवं राजभाषा के साथ ज़िले में पंजीकृत क्रियाशील मानस मंडलियाँ हैं । राज्य शासन के घोषणा अनुरूप इन सभी मानस मंडलियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक मंडलियों को 5000 रू. राशि प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर ने पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से आयोजन करने की बात कही। उसके लिए सबके सहयोग की अपेक्षा की।
विधायक श्री दीपेश साहू और सभी के एक मत से ज़िला स्तरीय कार्यक्रम भद्रकाली और राम मंदिर में आयोजित होगा। 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलन, दीपदान मंदिर के पीछे तालाब में होगा। सुझाव अनुसार अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भक्तगणों / श्रद्धालुओं को सीधा प्रसारण देखने की राम मंदिर में व्यवस्था की जाएगी। मंदिर समिति सदस्यों ने कहा कार्यक्रम की समय सारणी मंगलवार को समिति के बैठक के बाद तय होगी।
ग्राम पंचायत के मंदिरों में भी सजावट एवं लाइटिंग की बात कही गयी। मंदिरों में फूलों से सजाया जायेगा।इसके अलावा बेमेतरा के मुख्य चौराहों पर भी लाइटिंग की जाएगी। मंदिरों में साफ-सफाई रंग रोगन एवं आवश्यक मरम्मत आदि की जाएगी। साथ ही मंदिरों के सजावट आदि भी की जाएगी । बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावीएअपर कलेक्टर द्व्य डॉ. अनिल बाजपेयी, श्री सी.एल. मार्कण्डेय, ज़िला स्तरीय अधिकारी, सहित धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों के सदस्य उपस्थित थे।
विकासखण्ड स्तर में भी कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलनए दीपदान एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल अधिकारी सीईओ ज़िला पंचायत व सहायक नोडल अधिकारी सीएमओ बेमेतरा श्री भूपेन्द्र उपाध्याय है। उन्होंने कहा भव्य आयोजन के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *