ग्राम पंचायत बुंदेला पहुचे विकसित भारत संकल्प यात्रा
ग्राम पंचायत बुंदेला पहुचे विकसित भारत संकल्प यात्रा
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा जिला के नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुंदेला मे आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का टीम ग्राम पंचायत बुंदेला पहुचे और सैकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी कार्यक्रम स्थल मे पहुचे और जनपद पंचायत नवागढ़ के अधिकारी कर्मचारी द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजना को बताये उसे ग्रामवासी ध्यान से सुने और लाभ उठाने का निर्णय लिया और भारत देश को विकसित बनने के लिए संकल्प भी लिया जिसमे ग्राम पंचातय बुंदेला के सरपंच बिंदेश्वरी डी पी सेवक, सचिव ईश्वर राजपूतआंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्री मति रामप्यारी सेवक, सहायिका रंजना कुर्रे ,अधिकारी श्री कश्यप जी महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री मति रानू मिश्रा , पटवारी श्री मति अश्वनी भास्कर , गांव के अतिथि निरंजन सेवक , केदार यादव , कोमल राजपूत , कमल राजपूत ग्राम पंचायत बुंदेला के महिला, बुजुर्ग , शिक्षक एल बी वर्मा सतीश घिटोडे, शानदार प्रदर्शन स्कूली बच्चे लग भग 500 लोग हिस्सा बने मातृ वंदन के लाभार्थी को सम्मान किया ।