December 22, 2024

ठेठवार यादव समाज का जिला स्तरीय बैठक नवागढ़ में सम्पन्न …

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा/नवागढ़ – 14 जनवरी 2024 को नवागढ़ में जिला युवा प्रकोष्ठ ठेठवार यादव समाज की बैठक आहूत किया गया। यादवो के ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व आरती गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुआ। ब्लॉक स्तर पर युवा प्रकोष्ठ को सक्रिय करने हेतुअगामी जिला बैठक को अलग- अलग जगहों पर करने का निर्णय लिया। जिला में ठेठवार बसाहट(निवासरत) वाले गाँव को संगठन में प्रमुखता से जोड़ना व भिन्न भिन्न क्षेत्रों जैसे राज/पार व्यवस्था के प्रमुखों से संपर्क कर जिला मुख्यालय में बैठक आयोजित करना तथा जिला में चल रहे ठेठवार समाज द्वारा मंजिल फाउंडेशन के लिए आगामी बैठक में रूप रेखा बनाकर जिम्मेदारी तय करना।वार्षिक कार्यक्रम के रूप में यादव महोत्सव 2024 अहीर नृत्य महोत्सव का आयोजन ठेठवार यादव समाज व युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में जिला में होने वाले कार्यक्रम को इस वर्ष नवागढ़ में आयोजन करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री माननीय दयाल दास करेंगे। बैठक में प्रदेश व जिला संरक्षक रामसिंह यादव,प्रदेश सलाहकार जिला संरक्षक जितेन्द्र यदु, राधेश्याम यदु, भागीरथी यदु,जगदीश यदु,सरोज यदु,संतोष यदु , जिलाध्यक्ष डा बी पी यदु,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला महासचिव डा रविनारायण यदु,जिला उपाध्यक्ष प्रीतम यदु,संजय यदु किरता तार्केश्वर यदु,हेमंत यदु,नवागढ़ ब्लॉक के पदाधिकारी संरक्षक रूपप्रकाश यादव,रामकृष्ण यदु,,सीताराम यदु, रजवाराम यदु, रामकृष्ण यदु,ब्लॉक अध्यक्ष अवतार यदु उपाध्यक्ष राजेश यदु,रोहित कुमार यदु,संगठन मंत्री तोपचन्द यदु,त्रिलोक यदु, डोमन यदु,सनत यादव, केशो यदु, मोहन यदु,बसंत यदु,कुंजराम यदु,अशोक, यदु, भोपराम यदु मेघराज यादव, होमराज यदु, रामअवतार यदु,कृष्णकुमार यदु,दाऊराम यदु, प्रमोद यादव,मुकेश यदु,की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ इस बैठक को संरक्षक रूपप्रकाश यादव ने आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *