आज छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई गरियाबंद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री खटकर जी को सिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया
आज छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई गरियाबंद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री खटकर जी को सिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।
गर्वित मातृ भूमि महेंद्र भारती गरियाबंद / ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा डबल स्नातक की डिग्री को तथा स्नातकोत्तर की डिग्री को सर्विसबुक में इंद्राज करने एवम् पदोन्नति प्रक्रिया पूर्व वरीयता सूची प्रकाशन करने की मांग की गई है ।साथ ही साथ सहायक शिक्षकों के इस महीने के रुके वेतन को तत्काल प्रदान करने तथा कोरोना काल में मृतक शिक्षक साथियों के परिवारजनों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए ।
ज्ञापन दल में जिला अध्यक्ष संजय महाडिक के साथ साथ जिला मीडिया प्रभारी चन्द्र कुमार साहू,ब्लॉक फिंगेश्वर सचिव रेखुराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू , दीनदयाल साहू आदि उपस्थित थे ।