साधुराम विद्या मंदिर में पांचवा वार्षिक खेल उत्सव का हुआ समापन
साधुराम विद्या मंदिर में पांचवा वार्षिक खेल उत्सव का हुआ समापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर में पांचवें वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया जिसका समापन समारोह एडिशनल एस पी शोभराज अग्रवाल एवं सीईओ जिला पंचायत सूरजपुर लीना कोसम के अतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें सरगुजा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ एरोबिक और जुंबा भी किया गया। अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्हें परेड की सलामी दी गई। परेड की अगवाई परेड कमांडर दिव्यांश बंसल ने की। समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर तथा आसमान में गुब्बारे उड़ाकर खेल की औपचारिक शुरुआत की । वार्षिक खेल उत्सव में 26 प्रकार के अलग-अलग खेल शामिल किए गए थे । जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया। स्कूल के सभी खिलाड़ियों को चार हाउस आकाश, अग्नि, जल, तथा पृथ्वी में विभाजित किया गया था। इस सत्र में खेल के साथ-साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए स्कोर प्वाइंट्स के आधार पर जल हाउस को प्रथम स्थान घोषित किया गया तथा अग्नि हाउस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। छात्र खिलाड़ियों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक एवं अन्य स्टाफ के लिए भी खेल आयोजित किया गया। जिसका अभिभावकों तथा अन्य प्रतिभागियों ने भरपूर आनंद उठाया। सभी वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित स्कूल के डायरेक्टर डॉ राहुल अग्रवाल एवं ए डी एस ओ सूरजपुर सत्येंदु शुक्ला मंच पर मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। समापन समारोह में ही डॉक्टर राहुल अग्रवाल ने शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रा सोनिका राजवाड़े को स्पॉन्सरशिप लेकर चेन्नई में हो रहे राष्ट्रीय स्तर के गेम के लिए 10,000 दस हजार की राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि सोनिका राजवाड़े खेलो इंडिया गेम के तहत राष्ट्रीय जूनियर और स्कूल गेम में सेकंड स्थान पर तथा 3000 मीटर दौड़ में प्रथम एवं 15 00 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त की है। चेन्नई में सफल होने पर उनका उसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाएगा। वार्षिक खेल उत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के खेल शिक्षक संजय सिदार ,सुरेश कुमार के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच का संचालन एवं रनिंग कमेंट्री तुलेश्वर राजवाड़े एवं रजनी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य डीडी तिवारी, संदीप दत्ता,पत्रकार, बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।