कलेक्टर ने राईस मिलर्स की ली बैठक माइक्रो प्लान बनाकर धान उठाव व चावल जमा करने के लिये किया निर्देशित
कलेक्टर ने राईस मिलर्स की ली बैठक
– माइक्रो प्लान बनाकर धान उठाव व चावल जमा करने के लिये किया निर्देशित
सूरजपुर/ 14 जनवरी 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज फूड ऑफिसर, उप पंजीयन सहकारी संस्था, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम व अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में राइस मिलर्स की बैठक रखी थी। जिसमें जिले के सभी प्रमुख राईस मिलर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
बैठक मे कलेक्टर ने उपस्थित राइस मिलर्स से धान उठाव व चावल जमा करने की वस्तु स्थिति को लेकर जानकारी लीं। इस अवसर पर उन्होंने राइस मिलर्स के द्वारा धान के उठाव की गति को और तेज करने के लिए कहा। इसके साथ ही शीघ्र ही उसकी मिलिंग कराकर चावल जमा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा उठाव और चावल जमा करने की गति मे मिलर्स समन्वय स्थापित करें और तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण करें। इसके लिये उन्होंने मिलर्स को माइक्रो प्लान बनाकर उसकी सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।