बेमेतरा साजा पुलिस टीम की कार्यवाही।
बेमेतरा साजा पुलिस टीम की कार्यवाही।
चोरी के प्रकरण दर्ज करने के महज 15 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।
घर में घुसकर सोना चांदी के आभूषणों को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
———————————-
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/साजा:- दिनांक 13/01/2024 को प्रार्थी सुंदर सिंह उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 04 गोकुलधाम साजा थाना साजा के द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 13.01.2024 को दोपहर में इसके घर से अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम तथा किचन में रखें चावल एवं चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 12/ 2024 धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा उप निरी. राजकुमार साहू को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।
प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आरोपी खोमलाल नेताम पिता चुन्नू राम नेताम उम्र 25 साल साकिन गाड़ाभाठा थाना साजा जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर को उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के आभुषण 01 नग सोने का मंगल सुत्र, एक जोडी चांदी की पायल, एक चांदी सिक्का एवं अन्य चांदी का सामान कुल कीमती करीबन 76,500/- रूपये व मोबाईल कीमती 2,000/- रूपये, नगदी रकम 800/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 30,000/- रूपये सहित कुल जुमला कीमती 109,300/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
*आरोपी खोम लाल नेताम पिता चुन्नू राम नेताम उम्र 25 साल साकिन गाड़ाभाठा थाना साजा जिला बेमेतरा को आज दिनांक 14.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि भलेतिनुस पन्ना, प्रधान आरक्षक येमन बघेल,डामेश्वर राजपूत, आरक्षक सौरभ सिंह, पीयुष सिंह, इंदरमन निषाद, जयकिशन साहू, गोलू पटेल, रोशन वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।