राष्ट्रीय युवा दिवस पर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान विशेष शिविर का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस पर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान विशेष शिविर का हुआ आयोजन
कलेक्टर ने किया शिविर का अवलोकन
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 14 जनवरी 2024/- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थानीय शासकीय पंण् जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोबिया बेमेतरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नये मतदाताओ की पंजीयन के साथ ही ईव्हीएम / वीवीपैड का प्रदर्शन किया गया।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने स्टॉल का अवलोकन किया। मतदाता पंजीयन आदि की जानकारी ली।
मालूम हो कि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 06 जनवरी 2024 से मतदाता सूची में नाम जोड़नेए काटने एवं संशोधन का कार्य जारी है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2024 को शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोबिया बेमेतरा में विशेष शिविर आयोजित कर नये एवं युवा मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा 35 नये मतदाताओं का फार्म.06 के माध्यम से पंजीयन किया गया। इस अवसर पर नये एवं युवा मतदाताओं के समक्ष ईव्हीएमए वीवीपैट का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई।
शिविर स्थल पर बनाये गये सेल्फी जोन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा सहितए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ताए सीईओ ज़िला पंचायत, श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारीए उमाशंकर बंदे ने फोटो खिचायी। शिविर में बीएलओ, अभिहित अधिकारी सहित निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामेदव डाटा एंट्री आपरेटर लवकुश चंद्राकर, प्रीति बारिक सहायक ग्रेड.03 धनेश लहरे, जयप्रकाश साहू, नारद मधुकर, चेतन लसेल, राजकुमार साहू, राजेज पात्रे, चंदन साहू तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।