बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।
बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।
सायबर सेल एवं थाना नांदघाट, चौकी कंडरका पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।
आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में एक आरोपी के कब्जे से 208 पौवा देशी मसाला/प्लेन/अंग्रेजी शराब जप्त।
आम जगह पर शराब सेवन करने वाले एक आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही ।
12 प्रकरण में 5,500/- रूपये समन शुल्क।
माईनर एक्ट के तहत 12 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 13.01.2024 को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी मनीष टंडन पिता लखन लाल टंडन उम्र 26 साल साकिन लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 70 पौवा देशी मसाला/प्लेन शराब (12,600ml), किमती 7,550/- रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 40,000/-रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, दुर्गेश तिवारी, आरक्षक नुरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, रूपेन्द्र वर्मा, आकाश सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
इसी क्रम में आज दिनांक 14.01.2024 को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी गिरीश कुमार बघेल पिता स्वं किशुन लाल बघेल उम्र 44 साल साकिन पोडी थाना व जिला बालोद, हाल पता- बंगला भाठा भिम्भौरी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। 138 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब (24,840ml), किमती 16,560/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल नेताम, सउनि दिनेश चंद शर्मा, आरक्षक नुरेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, संजय पाटिल, योगेश साहू, भावेशपुरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
इसी क्रम में दिनांक 13.01.2024 को थाना परपोडी में आम जगह पर शराब सेवन करने का 01 प्रकरण में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
इसी क्रम में दिनांक 13.01.2024 को जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 05 चालान में 05 व्यक्ति, थाना नवागढ 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 03 चालान में 03 व्यक्ति, कुल 12 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 12 प्रकरण में कुल 5,500/- रूपये समन शुल्क लिया गया।
इसी क्रम में दिनांक 13.01.2024 को जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना नवागढ 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति,के खिलाफ धारा 151, 109, 107,116 (3), जा.फौ. के तहत कुल 12 प्रकरण में 12 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।