बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।
बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही।
दो व्यक्तियों के विरूद्ध बेमेतरा पुलिस की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
संज्ञेय अपराध घटित होने के अंदेशा एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु किया गया गिरफ्तार।
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 12.01.2024 को बेमेतरा पुलिस के रात्रि में सिंघौरी बेमेतरा में लडाई-झगडा होने की सूचना पर बेमेतरा पुलिस सिंघौरी पहुचा जहां अनावेदक मनोज कुमार सौरा ने पुलिस को क्यो बुलाये हो बोलकर पुलिस टीम के सामने आक्रोश में आकर मारपीट करने पर उतारू हो गया था। मौके पर पुलिस द्वारा अनावेदक को समझाईस दिया गया, फिर भी नही माने संज्ञेय अपराध घटित होने के अंदेशा एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु उक्त अनावेदक को गिरफ्तारी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने से अनावेदक मनोज कुमार सौरा पिता राजकुमार सौरा उम्र 30 साल साकिन मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा को धारा 151/107,116 (3) जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 12.01.2024 को ग्राम लोलेसरा में आयोजित चार दिवसीय संत समागम मेला चल रहा है। रात्रि में मेला कार्यक्रम पर बहुत भीड लगा हुआ था उसी समय अनावेदक बीरू सौरा उम्र 23 साल साकिनवार्ड नं. 14 बैरागपारा पण्डरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम भीड में धक्का-मुक्की कर पाकेट मारी, चोरी करने जैसा हरकत कर रहा था। जिसे भीड में वहा पर उपस्थित लोगो के द्वारा मना करने पर अनावेदक द्वारा वहा पर उपस्थित सभी लोगो के साथ वाद-विवाद कर लडाई झगडा कर रहा था अनावेदक लोगो के साथ वाद-विवाद कर मारपीट करने पर उतारू हो गया था जिसकी सूचना पुलिस स्टाफ को मिलने पर आरोपी को मौके पर पहुच कर समझाईस दिया गया।लेकिन आरोपी उग्र होकर मारपीट पर उतारू हो गया था कि जन आक्रोश और भीड को देखते हुए अनावेदक को गिरफ्तार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने व संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना पर अनावेदक बीरू सौरा पिता स्वं. भुरवा सौरा उम्र 23 साल साकिनवार्ड नं. 14 बैरागपारा पण्डरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को तत्काल 151/107,116 (3) जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक छत्रपाल डहरिया एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।