बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही ।
बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही ।
संतोष सिन्हा पर जिला बदर की कार्यवाही हेतु भेजा गया प्रतिवेदन।
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- आरोपी संतोष सिन्हा पिता समारू राम सिन्हा उम्र 33 साल साकिन दर्रीपारा वार्ड कमांक 10 नवागढ़ थाना नवागढ, जिला बेमेतरा आये दिन नवागढ़ के वार्डों में निवास करने वाले ग्रामीणों से लडाई झगडा कर मारपीट करते रहता है। ऐसे अन्य और मारपीट हुये है जिसमे प्रार्थी अनावेदक के दहशत के कारण किसी प्रकार से रिपोर्ट दर्ज नही कराये है। फिर भी थाना नवागढ़ में 07 मामलो में अलग अलग प्रार्थिया के द्वारा दर्ज कराये मारपीट संबंधित अपराधिक प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इसके अलावा अनावेदक अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थों की बिकी में भी संलिप्त रहा है । समय समय पर थाना नवागढ़ पुलिस के द्वारा अनावेदक संतोष सिन्हा के विरूद्ध धारा 20 ख नाकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अनावेदक के हरकतों को देखते हुए एवं लगातार अपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रहने पर भी 02 प्रकरण धारा 110 जा०फौ० का एवं 01 प्रकरण धारा 151 जा०फौ० का प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है। किन्तु अनावेदक संतोष सिन्हा के अपराधिक प्रवृत्तियों पर कोई अंकुश नही लगा सका तथा यह लगातार मारपीट लडाई झगडा कर मादक पदार्थ गांजा बिकी करने जैसे अपराध में संलिप्त है। आरापी संतोष सिन्हा एक शातिर अपराधी है जिससे आम नागरिक बदमाश से डरे हुए है। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इसके अपराध के बारे में थाना में सूचना दिया जाता है तो वह उससे लडाई झगडा कर दबावपूर्ण वातावरण बनाता है जिससे नवागढ़ में निवास करने वाले व्यक्ति इसके विरूद्ध थाने में रिपोर्ट करने से कतराते है। आरोपी संतोष सिन्हा के अपराधिक कृत्य पर अंकुश लगाने हेतु हर तरह के प्रतिबंधात्मक धाराओ के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई, जो बेअसर है। अनावेदक के अपराधिक कृत्यों पर उत्तरोत्तर वृद्धि परिलक्षित हो रहा है । अनावेदक कानून को मात्र खिलौना समझता है। अनावेदक का नवागढ एवं आसपास के क्षेत्र में आतंक ध्याप्त है। अनावेदक के कृत्य से आम नागरिकों का अमन चैन न होकर जीना दूभर हो गया है। अनावेदक/आरोपी आम जनता के लिये खतरा बन चुका है। इसके नवागढ में रहने से लोक व्यवस्था एवं लोगो के अमनचैन में खतरा उत्पन्न हो गया है।
अनावेदक/आरोपी के विरूद्ध विभिन्न वर्षो में धमकी देकर मारपीट करने के भादवि के 07 मामले, अवैध मादक पदार्थ गांजा के 02 प्रकरण, जुआ का 01 प्रकरण तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 110 जाफौ के 02 प्रकरण, धारा 151 जाफौ के 01 प्रकरण दर्ज है।
अनावेदक/आरोपी संतोष सिन्हा पिता समारू राम सिन्हा उम्र 33 साल साकिन दर्रीपारा वार्ड कमांक 10 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा की असामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंधित करने के लिये इसे छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक वर्ष के लिये बेमेतरा जिला सहित सरहदी जिला से जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया है।