बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही
बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही
• दो व्यक्तियों के विरूद्ध बेमेतरा नवागढ पुलिस की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
• शांति, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने के अंदेशा पर किया गया गिरफ्तार।
———————————–
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 13.01.2024 को अनावेदक खेलुराम दिवाकर निवासी तिलकापारा नवागढ़ द्वारा अवैध रूप से गांजा की बिकी करता है जिससे नाबालिग बच्चे सेवन कर मोहल्ले का माहौल खराब कर रहे है कि सूचना पर नवागढ पुलिस द्वारा दबिश दी गई। दबिश देने के दौरान पुलिस द्वारा अनावेदक को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन अनावेदक मौहल्ले में भीड़ इकठ्ठा कर उग्र होकर उदंडता पूर्वक व्यवहार करने लगा। अनावेदक की हरकतों को देखकर मौके पर ही अनावेदक खेलुदास दिवाकर पिता सावल दास दिवाकर उम्र 43 साल साकिन तिलकापारा थाना नवागढ जिला बेमेतरा को धारा 151/107,116 (3) जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार आज दिनांक 13.01.2024 को अनावेदक वेदप्रकाश चौबे उम्र 62 साल साकिन मोहतरा थाना नवागढ़ का अपने घर के सामने अवैध रूप से गांजा बिक्री करता है जिससे गांव व आस-पास के नव जवान नशा के आदि होते जा रहे है जिससे गांव में नशेडियो का उपद्रव बढ़ती जा रही है की मुखबीर सूचना पर नवागढ पुलिस द्वारा अनावेदक के घर के सामने गवाहो के समक्ष रेड कार्यवाही किया गया, मादक पदार्थ गांजा नहीं मिला। जिसे समझाईस देने पर गवाहों के समक्ष आक्रोशित होकर मेरे विरुद्ध गलत सूचना देते हो कहकर वाद विवाद कर ग्रामिणों व गवाही को गाली गुप्तार करने मारपीट पर उतारू हो गया था जिससे निकट भविष्य में कभी भी संज्ञेय अपराध घटित होने की सम्पूर्ण अंदेशा पर उक्त अनावेदक वेदप्रकाश चौबे पिता रामधार चौबे उम्र 62 साल साकिन मोहतरा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को तत्काल 151/107,116 (3) जाफौ. के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, सउनि मोहन साहू, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, आरक्षक हेम प्रकाश साहू, फिरोज साहू, छोटू टेंबुलकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।