लोलकी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में खजुरी की टीम रही विजेता
लोलकी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में खजुरी की टीम रही विजेता
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर -लोलकी क्रिकेट प्रिमियर लीग का फाइनल मैच का आयोजन शनिवार को किया गया इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच खजुरी और ग्राम लोलकी के बीच खेला गया ,, इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सुनील गुप्ता उपस्थित थे प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹12000 तथा द्वितीय पुरस्कार पुरस्कार ₹7000 रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले कजरी टीम को नगद राशि दी गई इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा देश का रीड हैं क्रिकेट खेल की अनिश्चितताओं का खेल है हार जीत लगा रहता है हम और आप सभी लोग जिस प्रकार क्रिकेट में मेहनत करते हैं उसी प्रकार अपने जीवन की खेल में भी मेहनत करें और अपना बौद्धिक विकास और उन्नति के लिए अग्रसर रहें मैं आपके गांव घर का ही बेटा हूं और सदैव लोगों के हित में और विकास के लिए अग्रसर रहता हूं, प्रतापपुर मेरा कर्मभूमि है और प्रतापपुर के लिए सदैव विकास के लिए तत्पर रहूंगा, तथा उन्होंने खेल मैदान के समतलीकरण के हेतु आश्वासन भी दिया उपरोक्त कार्यक्रम अशोक गुप्ता, उप सरपंच रवि गुप्ता, बसंत राम, गोपी राजवाड़े, रामबकस, मनसोक यादव, राहुल गुप्ता, रामचंद्र राजवाड़े, जगबधन राम,,, विशेष कामेनटरी पंकज रजक,टेकमन सिंह,मोहरमनिया सरपंच मक्षगवा, प्रदीप कोल, राम औतार व अन्य ग्रामवासी उपस्थिति थे