आनंदगांव शाला प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने दिया प्रशिक्षण….
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा जिले के शासकीय शालाओं में शाला प्रबंध समिति व शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों के सशक्तिकरण व उनको शाला के विकास से जोड़ने के लिए आगामी दिनों में विकासखंड से लेकर शाला स्तर के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है इसी क्रम में जिला स्तरीय स्रोत व्यक्तियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला समन्वय केंद्र बेमेतरा में आयोजित किया गया । जिसमें राज्य स्तरीय स्रोत शिक्षक भागवत प्रसाद बानी एवं ज्योति द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर जो विकासखंड स्तर एवं विद्यालय स्तर पर एसएमसी और एसएमडीसी का प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किए गए।