महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन हेतु, दावा आपत्ति 23 जनवरी तक
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार / महिला सशक्तिकरण अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्त्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्क स्टाफ पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र सूची तैयार कर ली गई है। जिन अभ्यर्थियों को पात्र-आपात्र सूची के संबंध में जिन अभ्यर्थियों को दावा-आपत्ति करना हो तो 23 जनवरी 2024 समय अपरान्ह 2 बजे तक दावा-आपत्ति कर सकते है। दावा-आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अधिक जानकारी हेतु जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में जाकर अवलोकन कर सकते है।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से