December 23, 2024

भाजपा युवा मोर्चा बचकाना हरकत करना बंद करे घटिया राजनीति को बर्दास्त नही किया जायेगा :- मुन्ना कुर्रे

भाजपा युवा मोर्चा बचकाना हरकत करना बंद करे घटिया राजनीति को बर्दास्त नही किया जायेगा :- मुन्ना कुर्रे

गर्वित मातृ भूमि महेंद्र भारती गरियाबंद / राजिम :- प्रथम पंचायत मंत्री विधायक अमितेश भैया के घर को भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा घेराव किया जो भाजपा युवा मोर्चा के बचकाना और घटिया स्तर की राजनीति को दर्षाता है अमितेश भैया शेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता है प्रदेश मे सबसे ज्यादा 60 हजार वोटो से जीतने वाले एक मात्र विधायक है अमितेश भैया के लोकप्रियता को भाजपा पचा नही पा रही किसानो के लिए नहर का जाल बिछाया पानी की समस्या नही रहती और फसल अच्छा होता है आज किसान भाई खूब तरक्की कर रहा , कालेज मे एमएससी , बीएससी सीट बड़ा है डिसिए पीजीडिसिए चालू कराया,स्वामी अत्मानंद,स्कूल बनवाया नहर ,बिजली, सड़क,कॉलेज,हस्पिटल,बनवा कर किसानो, मजदुरो, युवावो, बहनो को विकास की मुख्यधारा मे जोड़ा है अमितेश भैया जन लोकप्रिय नेता है अमितेश भैया के नेतृत्व मे राजिम विधान सभा तरक्की कर रहा श्यामा भैया,विद्या भैया के किये कार्य को लोग याद कर लोग भावुक हो जाते है उनके किये कार्य को कोई भुला नही सकता श्यामा भैया को लोग भागीरथी कहते है भाजपा युवा मोर्चा अपनी गिरेबान मे झांक के देखे 15 साल मे भाजपा गरीबो, मजदुरो, किसानो को लूटने का काम किया भाजपा अपने किये वादो को पुरा नही किया भाजपा के शासन काल मे महगाई, बेरोजगारी, लगातार बड़ी भाजपा किसानो का बोनस खा गया पनामा मे अरबो का घोटाला किया जिसके कारण जनता 15 सीट देकर सबक सिखाया भाजपा युवा मोर्चा पर खिस्यानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत फिट बैठती है
नरेंद्र मोदी सबसे झूठा प्रधानमंत्री है झूठ बोलने के अलावा कुछ नही किया
नोट बंदी मे हजारो लोग लाइन मे दम तोड़ दिये थे किसानो के लिए काला कानून लाया जिसे दबाव के चलते यू टर्न लिया किसान आंदोलन मे सैक्डो किसानो ने दम तोड़ दिया किसानो का हत्यारा है भाजपा सरकार भाजपा जनता युवा मोर्चा की घटिया राजनीति बर्दास्त नही किया जायेगा
मुन्ना कुर्रे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *