December 23, 2024

हसदेव के बाद ठेकेदार संक्रिय होकर गुण्डरदेही के आसपास गांवों में अवैध वृक्षों की कटाई…

कांटे जा रहे हरे भरे वृक्ष ठेकेदार जिम्मेदार अधिकारियों को दे रहे चुनौती

एक पौधा लगाना तो दूर की बात…स्थानीय राजनेताओं के छवि धुमिल करने में लगे ठेकेदार

स्थानीय कुछ छुटभैया पत्रकारों का ठेकेदारों को मिल रहे सह से हौसले बुलंद,तथा सरकारी अधिकारियों को कमीशन देने से कार्यवाही नहीं करने की कहते हैं बात

गर्वित मातृभूमि रायपुर छत्तीसगढ़ – बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत के आने वाले गांवों में घुस घुस कर ठेकेदार संक्रिय होकर के अवैध रूप से विशाल कऊहा पौध काट रहे हैं । एक ओर वृक्षारोपण कराने लोगों को जागरूक करने में ही वन विभाग सहित जिला प्रशासन लाखों रूपए बेनर पोस्टर तथा प्रचार प्रसार में ही खर्च कर देते हैं। किंतु खर्च लाखों रूपए होने के बावजूद भी आज तक लोग सिर्फ पौधे लगाने का दिखावा और फोटो ग्राफी करके ही वाहवाही बटोरने में लगे हुए हैं। वहीं जिम्मेदार लोगों के आंखों के सामने ही हरे भरे खेतों के विशाल वृक्षों को चंद समय में ही काट देते हैं। ठेकेदारों के मजदूरों के द्वारा पेट्रोल वृक्ष कटाई मशीन के सहारे से ठेकेदार संक्रिय होकर बेधड़क पेड़ काट रहे हैं। व्यवसायिक दृष्टि से काटा जा रहा कऊहा का वृक्ष तहसीलदार व एस डी एम को कमीशन देने की बात कहते हैं ठेकेदार हकिकत क्या भगवान जाने यहां तो जिम्मेदार अधिकारियों को बदनाम करने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि की छवि खराब करने गैर जिम्मेदार की हरकत और उनके बदनियती से लोगों को भी काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। शिकायत करने वाले तथा अवैध वृक्षों की कटाई करने वाले पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कराने हमारी टीम उन बेईमान ठेकेदार व उनके नुमाइंदों सहित सह देने वाले जनता के गब्दारों को हम करेंगे बेनकाब। लाटाबोढ गांव में पोषण सोनकर नाम के ठेकेदार की अंधाधुंध कटाई चरम सीमा पर राजनैतिक दलों के धौंस दिखाकर पत्रकारों तथा शिकायतकर्ता को दबाने का काम करते हैं। लासाटोला गांव में लगभग 17 वृक्ष की कटाई किया गया जिनमे कौहा भी है

हम लोग पोषण सोनकर के लिए काम करते हैं उनके रहते हम लोगों को कोई डर नहीं है जो भी आयेंगे उनसे निपटने के लिए वह सक्षम है। प्रशासनिक कार्यवाही हो ही नहीं सकता कहा

धनराज सोनकर (लकड़ी दलाल)

लकड़ी जो काटा जा रहा है उसका ठेकेदार का नाम पोषण सोनकर है वहीं यहां हरे भरे वृक्षों को कटवा रहे हैं। लकड़ी बेचने का कारोबार करते हैं

सुरेश बक्सी (मजदूर)नेवारीकला

हमारे फोन नं 6267320220 पर पोषण लाल सोनकर का फोन नं.- 97523 23578 कालिंग करने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं किया। जिनके चलते उनका पक्ष नहीं रखा जा सका । उनको पत्रकार और प्रशासन की कार्यवाही से डर था जिनके चलते वह फोन उठाना उचित नहीं समझा

पोषण लाल सोनकर लकड़ी ठेकेदार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *