महान नदी से रात के समय अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिवसेना ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महान नदी से रात के समय अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिवसेना ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर जिले के ग्राम कारवां गोपालपुर स्थित महान नदी से अवैध रेत उत्खनन को लेकर बलरामपुर शिवसेना(उद्धव गुट) ने विरोध जताया है। इसको लेकर शिवसैनिकों ने राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिवसैनिको का कहना है की राजपुर ग्राम पंचायत करवाँ, गोपालपुर, महाननदी से रेत उत्खनन् करके ग्राम पंचायत ओकरा पतरापारा होकर रात 01.00 बजे से ट्रेक्टर में लोड करके अन्य जिला सरगुजा (धौरपुर क्षेत्र) में ले जाने का कार्य शुरू होता है जिससे ग्राम वासियों एवं रोड के किनारे बसे घरों में रहने वाले व्यक्तियों को रोज रात में ट्रेक्टर के आवाज से परेशानी हो रहा है एवं रोड की स्थिति भी दिनों दिन खराब होता जा रहा है रात के समय में इस रेत उत्खनन् को तत्काल रोक लगाया जाये।
शिवसैनिको ने अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया है कि नदियों एवं नालो से रात के समय में अवैध रेत उत्खनन् पर तत्काल रोक लगाने व भविष्य में आपके बिना अनुमति के अवैध रेत उत्खनन् जैसे कार्य कि पुनरावत्ति दोहराया न जाए,इस अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाया जाना चाहिए।
ज्ञापन सौपने वालों में जिला अध्यक्ष प्रभु दास मानिकपुरी राजेश्वर राम,अनुज कुमार ,बलदेव नागेश,अन्य शिव सैनिक शामिल रहे