हसदेव अरण्य जंगल कटाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री,और अडानी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
हसदेव अरण्य जंगल कटाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री,और अडानी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल की कटाई व आदिवासियों के ऊपर हो रहे प्रसासनिक अत्याचार को लेकर आज सूरजपुर युवा कांग्रेस नेता अविनाश यादव और दीपक कर के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अडानी का सूरजपुर के अग्रसेन चौक में पुतला दहन कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया !
युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से हसदेव जंगल की कटाई व आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया है ,छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर हसदेव कटाई पर रोक लगाया था किंतु जैसे ही भाजपा की सरकार प्रदेश में आई तब से भाजपा ने आदिवासीयो की जल जंगल जमीन को बेचने का काम किया है जैसे वो पूरे देश मे बेचने का काम कर रही है ,भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जंगल जमीन को अडानी को बेच दिया है जो लगातार इसका दोहन कर रही है ,एक आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए भी आदिवाशियो के जंगल को बेचने का काम भाजपा की सरकार कर रही है जो निंदनीय है ,एक आदिवासी मुख्यमंत्री को मुखोटा बनाया गया है ताकि आदिवाशियो की जंगल जमीन को बेचा जा सके ।
युवा कांग्रेस ने कहा कि जल्द से जल्द हसदेव जंगल पेड़ो की कटाई बंद नही हुई तो पूरे प्रदेश व हर जिले ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अश्विनी सिंह जी , जफर हैदर, पंकज तिवारी , जाकेश राजवाड़े, तुलसी यादव, प्रदीप साहू, रिंकू सिंह राजपूत,पुष्पेंद्र सिंह, विमला सिंह, डिकेश यादव, रिंकू ,पुस्पेंद्र सिंह जी,
शिव राजवाड़े, दिनेश पटेल , नरेश सिंह, समीर सिंह, महिला कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष विमला सिंह , चंद्रकांत चौधरी, नदीम, दिलीप जायसवाल, उत्तम यादव, विनय यादव, विजय ठाकुर, मुस्तफा, प्रभु राजवाड़े, कृष्णा यादव, विनय पवाले, अमन , देव राजवाड़े, आदित्य राजवाड़े,सुनील नाविक, विजय नाविक, जितेंद्र कुर्रे, शिवम सोनवानी ,लिवनेश सिंह, छत्रपाल सिंह, जतिन सिंह, विनोद सिंह, रोहित दास, मोनू सिंह, अंकुर सिंह, प्रिंस सिंह, शिव सिंह, अखिलेश सिंह, संदीप सिंह, गुलाब सिंह,संत सिंह,सागर साहु,वारिश,वसीम,भोला गुप्ता सहित सेकड़ो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।