December 23, 2024

बिना जांच किए पुलिस द्वारा कर दिया गया अपराध दर्ज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन देकर किया निष्पक्ष जांच की मांग

बिना जांच किए पुलिस द्वारा कर दिया गया अपराध दर्ज पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को आवेदन देकर किया निष्पक्ष जांच की मांग

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/प्रतापपुर- पुलिस विभाग द्वारा बिना जांच किए गए अपराध दर्ज करदेने के मामले में एक पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सूरजपुर को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है
पीड़ित रामनरायण यादव आत्मज राम अधीन यादव निवासी पलडा ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर बताया कि ग्राम पलडा के निवासी विफईया यादव के द्वारा थाना प्रतापपुर में झूठे आरोप के आधार पर शिकायत की गई थी जिस पर थाना प्रतापपुर द्वारा अपराध क्रमांक 05 अंतर्गत धारा 294, 323, 34, 452, 506 भा.द.सं. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जो की पूर्णता गलत वह झूठा आरोप है रामनरायण यादव ने बताया की पूर्व में विफईया यादव का पुत्र दिनेश यादव अन्य साथियों के साथ गाय का बछडा चोरी के मामले में जेल गए थे इस समय भी भैया भाई ने मुझे और मेरे परिवार के अन्य लोगों को झूठे मामले में फंसे की बात थाना प्रतापपुर में ही सीसीटीवी कैमरा के सामने कहा था और हुआ भी वैसे ही मेरे और मेरे परिवार के अन्य लोगों के ऊपर झूठा प्रकरण प्रतापपुर थाने में दर्ज कर दिया गया है इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने एस डी ओपी पुलिस प्रतापपुर को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने हेतु आवेशित किया है वही रामनारायण यादव और उसके परिवार के पूरे मामले को फर्जी होना बता रहे हैं और कहीं ना कहीं राजनीति से प्रेरित होकर द्वेष वर्ष कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि असल मामला क्या है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *