December 23, 2024

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मांग पर मां कुदरगढ़ी मंदिर में रोप वे की मिली स्वीकृति।

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मांग पर मां कुदरगढ़ी मंदिर में रोप वे की मिली स्वीकृति।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:–* जिले के कुदरगढ़ी धाम में रोप वे निर्माण की मांग लंबे समय से किया जा रहा था जहा आज भटगांव विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर के जमदेई में आयोजित अखिल भारतीय बिंझिया समाज के महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में मां कुदरगढ़ी मंदिर में रोप वे की स्वीकृति की घोषणा की।

कुदरगढ़ भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल है। यह सूरजपुर जिला मुख्यालय से 44 किमी की दूरी पर स्थित है और हर मौसम में खुली रहने वाली सड़क से जुड़ा हुआ है। यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय चैत्र नवरात्र के दौरान है। यह लगभग 890 सीढ़ियों वाली एक पहाड़ी पर स्थित है।

जिले के मां कुदरगढ़ी धाम को इस साल रोपवे मिलने की उम्मीद थी अभी मां के भक्त करीब 800 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन करते हैं। 2017-18 में तत्कालीन बीजेपी की सरकार द्वारा रोपवे बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया था जहा एक ही आवेदन आने के बाद निविदा ही निरस्त कर दिया गया था।

पूर्व कांग्रेस सरकार ने भी किया था घोषणा

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी रोप वे बनाने की घोषणा की थी लेकिन घोषणा के बाद भी आज तक रोप वे का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *