शिक्षकों का जी पी एस पासबुक शीघ्र संधारित हो संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन
शिक्षकों का जी पी एस पासबुक शीघ्र संधारित हो
संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन
सूरजपुर — छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि जिले में कार्यरत एल बी संवर्ग के शिक्षकों का जी पी एफ पासबुक शीघ्र संधारित किया जाए।
विदित हो कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होने के उपरांत 01/04/2022 से सामान्य भविष्य निधि की राशि वेतन से काटी जा रही है किंतु उसका पासबुक का संधारण नही किए जाने से शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति निर्मित है।संघ जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि अपने ज्ञापन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि जिले में कार्य कर रहे लगभग 7000 एल बी संवर्ग के शिक्षकों के वेतन से जीपीएफ की नियमीत कटौती किए जाने के बावजूद आहरण संवितरण अधिकारियों एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा जीपीएफ पासबुक का संधारण नही किया जा रहा है जिससे भविष्य में हम शिक्षकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। संघ के प्रांतीय पदाधिकारी माया सिंह , शहादत अली ,राकेश शुक्ला,विपिन पांडेय जिला उपाध्यक्ष गिरिवर यादव , भूपत सिंह, भुवनेश्वर सिंह , राधे साहू , मनोज कुशवाहा , ब्लाक अध्यक्ष सूरजपुर कृष्णा सोनी , भैयालाल सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि जिले के शिक्षकों की जीपीएफ पासबुक संधारण हेतु समय सीमा निर्धारित कर इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ने शिक्षकों से मामले के निराकरण का आश्वासन दिया है।