December 23, 2024

बिजली बिल भुगतान न करने से विधुत कनेक्शन काटे नवागढ़ विधुत विभाग की कार्यवाही

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- नवागढ़ विधुत वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरतरा
में बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन रोकने हेतु और बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली के चलते दस्तक दिया जिसमे बिजली बिल नहीं पटा रहे है उस उपभोक्ताओं के लाइन कनेक्शन को भी काटे ,वही कई घरों को समझाइश भी दिया गया कि बिजली चोरी न करे यह गलत है बल्कि यह दंडनीय अपराध भी है।बिजली विभाग ने बकायादारों उपभोक्ताओं पर कार्रवाई से बचने के लिए बिजली बिल का समय पर भुगतान कराने का आग्रह किया है कि वे अपने बकाया बिजली बिलों के साथ ही वर्तमान देयकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।नवागढ़ वितरण केन्द्र के कनिष्ठ अभियंता ( जेई ) मोहन दास बैरागी अपने टीम के साथ बोरतरा पहुचे , टीम में कनिष्ठ अभियंता के साथ अतुल सोनी (लाइन परिचालक संविदा), मीटर रीडर (बिसाहू राम साहू) थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *