अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
महासमुंद पुलिस थाना बसना की कार्यवाही
मोटर सायकल में परिवहन करते 20 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,00,000 रूपये जप्त|
गर्वित मातृभूमि
*महासमुंद *लिलेश्वर निषाद*
ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के वरिष्ठ अधिकारियो थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।
जिसके परिपालन में आज दिनांक 07/01/2024 को मुखबीर द्वारा थाना बसना पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा पदमपुर की ओर से बसना तरफ एक काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल में गांजा लेकर जाने की सम्भावना है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सिटी ग्राउंड के पास बसना में कुछ समय बाद एक काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल आया जिसे घेराबंदी कर रोके जो अपने मोटर सायकल के पीछे सीट में एक सफेद प्लास्टिक बोरी था बोरी अंदर में क्या है पूछने पर अपने पास रखे बोरी में गांजा होना बताये जिनका नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम नंदलाल राठौर पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सामतपुर चचाई रोड पटौरा टोला थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर (म0प्र0) जिनके कब्जे से 01. एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा सफेद एवं हरा रंग पलास्टिक झिल्ली सहित अवैध मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजनी 20 किलो 100 ग्राम शुद्ध गांजा का वजन 20 किलो ग्राम कीमती 10,00,000 रूपये। 02. घटना में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर G3C8E0388767 चेचिस नंबर ME1RG072AG0256586 कीमती 50,000 रूपये (दस लाख पचास हजार रूपये) को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
नाम आरोपी
- नंदलाल राठौर पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सामतपुर चचाई रोड पटौरा टोला थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर (म0प्र0)
जप्त सामग्री
- एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा सफेद एवं हरा रंग पलास्टिक झिल्ली सहित अवैध मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजनी 20 किलो 100 ग्राम शुद्ध गांजा का वजन 20 किलो ग्राम कीमती 10,00,000 रूपये।
- घटना में प्रयुक्त एक पुरानी इस्तेमाली काला रंग बिना नंबर यामहा FZ S मोटर सायकल जिसका इंजन नंबर G3C8E0388767 चेचिस नंबर ME1RG072AG0256586 कीमती 50,000 रूपये
कुल जुमला 10,50,000 रूपये (दस लाख पचास हजार रूपये)
संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।