December 23, 2024

शर्मनाक :- महासमुंद जिला प्रभारी शिक्षा अधिकारी का गाड़ी में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होते ही निलंबि

शर्मनाक :- महासमुंद जिला प्रभारी शिक्षा अधिकारी का गाड़ी में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होते ही निलंबित ,,,,,

गर्वित मातृ भूमि महासमुंद / राजधानी रायपुर के आउटर में शासकीय कार में एक महिला कर्मी के साथ रंगरलिया मनाते हुए महासमुंद जिला प्रभारी शिक्षा अधिकारी परसराम चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में आज स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि परसराम चंद्राकर के द्वारा वाहन मारूति सुजुकी बलेनो क्रमांक-04एमक्यू0669 में एक विभागीय महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए, जिसका विडियो फूडेज के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। उक्त वाहन परसराम चंद्राकर के नाम से ही पंजीकृत है। चूंकि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का यह कृत्य छग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचार एवं गंभीर नैतिक पतन की श्रेणी में आता है, इसलिए परसराम चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से उक्त पद से निलंबित किया जाता है तथा इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर नियत किया जाता है। निलंबन की अवधि में परसराम को भत्ता देय होगा। आदेश में परसराम को निर्देशित किया गया है कि पूर्व अनुमति प्राप्त बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *