December 23, 2024

संयुक्त सचिव श्री जोशी नगर पंचायत बेरला मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे हुये शामिल, हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण

योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए

कलेक्टर श्री शर्मा ने हितग्राही मुलक योजनाओं की जानकारी लोगों क़ो दी

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा: – 7 जनवरी 2024:-
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत केन्द्र सरकार की शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज नगर पंचायत बेरला के जयस्तम्भ चौक मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ | इसी क्रम मे आज संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं ज़िला प्रभारी अधिकारी “विकसित भारत संकल्प यात्रा ” श्री आशीष जोशी (आईएएस) व नवपदस्थ कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा आयोजित विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम मे शामिल हुये और जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाली लाभर्थियों से मिले एवं कार्यक्रम मे शासकीय विभागों द्वारा लगायी गई जानकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरिक्षण किया |
कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी एवं सरस्वती माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर “अरपा पैरी की धार” राज गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई | अतिथियों के मंचन एवं अतिथि सत्कार पश्चात मोदी रथ द्वारा प्रधानमंत्री का देश की जनता के नाम संबोधन प्रस्तुत किया गया और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित शासकीय योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाया गया | इस अवसर पर सभी मंचस्थ अतिथिगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं समस्त ग्रामीण जन द्वारा विकसित भारत एवं स्वच्छता की शपथ ली गई । कार्यक्रम मे स्वागत समिति द्वारा रथ का अभूतपुर्व स्वागत किया गया | संकल्प रथ के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित शासकीय योजनाओं को चलचित्र के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाया गया |
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर अनिल पजपेयी, एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, नगर पंचायत सीएमओ वनीष दुबे, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जनपद पंचायत के सदस्य व जनप्रतिनिधिगण, ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच , विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे |
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम क़ो सम्बोधित किया और योजनाओं से मिलने वाली लाभर्थियों से मिले एवं कार्यक्रम मे शासकीय विभागों द्वारा लगायी गई जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरिक्षण किया | उन्होंने कहा की भारत सरकार के जितने भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उसे विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जा रहा है, और पात्र हितग्राही को तुरंत ही कार्यक्रम स्थल पर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उन्हें इन शासन की योजनाओ का लाभ मिले यह शासन का उद्देश्य है | इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे मे बताया तथा पात्र लोगों को सामग्री भी भेंट की | कार्यक्रम मे “मेरी कहानी मेरी जुबानी” अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी बतायी गई | विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र एवं किट प्रदाय किया गया | इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना अतंर्गत गैस सिलेंडर, हेल्थ विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प, सीकल सेल, एनीमिया जांच किया गया | कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती के सम्बंध में जानकारी दी गई व हितग्राहियों को बीज़ किट प्रदाय किए गए | नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं का पंजीयन किया गया | बैंक द्वारा अपने लगाए गए स्टॉल में जन-धन, मुद्रा लोन, बीमा के सम्बंध में जानकारी दी गई | हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया गया, इसके साथ ही डिजिटल भुईया के तहत अभिनन्दन पत्र वितरण किया गया | शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया |
बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी निकाय द्वारा पिछले 2 सप्ताह से लगातार किया जा रहा था जिसके लिए लोगों को जागरूक करने नियमित रूप से मुनादी किया जा रहा था। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों को आमंत्रित भी किया गया था। विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत हेतु नगर पंचायत बेरला के स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रातः 10 बजे से ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसे कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *